Posts

Showing posts from March, 2019

एपल की 3% कैशबैक वाली पेमेंट-कार्ड सेवा; न्यूज प्लस, स्ट्रीमिंग और टीवी+ भी लॉन्च

गैजेट डेस्क. कैलिफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में एपल के शो टाइम इवेंट में सोमवार देर रात कंपनी ने पेमेंट के लिए एपल पे, एपल कार्ड, एपल टीवी, वीडियो स्ट्रीमिंग और खबरों के लिए एक नई सेवा 'न्यूज प्लस' लॉन्च की। सीईओ टिम कुक ने कहा कि हम अपने प्रॉडक्ट के जरिए वर्ल्ड क्लास सेवाएं दे रहे हैं और अब सर्विसेज भी उसी स्तर की होंगी। उन्होंने कहा कि एपल का न्यूज ऐप दुनिया में नंबर वन है और अब इसमें न्यूज प्लस की खूबियां भी जुड़ रही हैं जिसमें दुनियाभर की 300 सर्वश्रेष्ठ मैगजीन का कंटेंट भी मिलेगा। कंपनी का नई एपल पे सेवा और एपल कार्ड के जरिए 2019 में करीब 10 अरब ट्रांजेक्शन का लक्ष्य है। आईफोन से एपल पे के जरिए पेमेंट करने पर डेली 2% कैशबैक और एपल कार्ड से खरीदारी पर 3% कैशबैक मिलेगा। एपल ने बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है जिस पर 1% कैशबैक मिलेगा। शुरुआत में ये सेवाएं सिर्फ अमेरिका में मिलेंगी। बाद में लंदन, मॉस्को , टोक्यो, शिकागो जैसे तमाम बड़े शहरों में आईफोन से एक्सेस की जा सकेंगी।   सीईओ कुक ने कहा कि एपल पे की शुरुआत अमेरिका के पोर्टलैंड शहर से हो रही है। बाद

सच हुआ दलाई लामा का डर, तो नेहरू युग से भी बुरा हो सकता है भारत-चीन संबंध

तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि उनके देहांत के बाद भारत में उनका अवतार हो सकता है, जहां उन्होंने अपने निर्वासन के 60 साल गुजारे हैं. दलाई लामा ने यह आशंका भी जताई है कि उनके मरणोपरांत दो दलाई लामा हो सकते हैं, जिनमें से एक स्वतंत्र देश (भारत) से होगा जबकि दूसरा चीन द्वारा चुना गया होगा. दलाई लामा ने चेतावनी दी है कि चीन द्वारा नामित किसी अन्य उत्तराधिकारी का सम्मान नहीं किया जाएगा. वहीं जानकारों का मानना है कि चीन की तरफ से अगला दलाई लामा घोषित होने की वजह से भारत के लिए बड़ी असहज स्थिति पैदा हो सकती है जो नेहरू युग से भी बुरी हो सकती है. चीन ने दलाई लामा के इस ऐलान कि चीन की ओर से नामित शख्स का सम्मान नहीं होगा, को खारिज करते हुए कहा है कि पुनर्अवतार की तिब्बती बौद्ध धर्म में सदियों पुरानी रीति है. इसका एक निश्चित अनुष्ठान और परंपरा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग का कहना है कि हम तिब्बती बौद्ध धर्म के इन तरीके का सम्मान और संरक्षण करते हैं. सैकड़ों साल से पुन: अवतार की परंपरा है. 14वें दलाई की मान्यता भी धार्मिक रीति-रिवाज से हुई थी और

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे, मैक्सवेल-मार्श क्रीज पर; स्कोरकार्ड देखें

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा वनडे रांची के झारखंड स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 193 और दूसरा 239 रन पर गिरा था। उस्मान ख्वाजा ने अपने 24वें वनडे में करियर का पहला शतक लगयाा। उन्होंने 56 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने 51 गेंदें खेलीं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 93 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने नौ पारियों बाद वनडे में अर्धशतक लगाया। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी भी टॉस के दौरान मौजूद रहीं। नौ महीने बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने 100+ रन जोड़े ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने जून 2018 के बाद पहली बार शुरुआती विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले फिंच