Posts

Showing posts from January, 2019

उर्दू प्रेस रिव्यू: सऊदी अरब की मेहरबानी से बढ़ा पाकिस्तान का फ़ॉरेन रिज़र्व

पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते ख़बर छपी कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी है. पिछले साल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सऊदी अरब का दौरा किया था और सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 12 अरब डॉलर का विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी. उस समझौते के तहत सऊदी अरब को तीन अरब डॉलर पाकिस्तान के अकाउंट में भेजना था. एक-एक अरब डॉलर की दो क़िस्त सऊदी अरब पहले ही दे चुका है, इस हफ़्ते उसने तीसरी क़िस्त भी पाकिस्तान को दे दी है. अख़बार के अनुसार इस समय पाकिस्तान के पास 15 अरब डॉलर से ज़्यादा का फ़ॉरेन रिज़र्व हो गया है. लेकिन, अख़बार दुनिया के अनुसार सऊदी अरब से मिलने वाली रक़म कोई मदद नहीं बल्कि निवेश है जिस पर पाकिस्तान को सालाना तीन प्रतिशत का ब्याज देना होगा. अमरीका-तालिबान समझौता वैसे पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते अमरीका और तालिबान के बीच समझौते से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं. अफ़ग़ान तालिबान और अमरीका के बीच समझौता हो गया है. अख़बार जंग ने सुर्ख़ी लगाई है, ''अमरीका और तालिबान का 17 साल से