चेन्नई-हैदराबाद का मैच आज, लगातार 2 हार के क्रम को तोड़ने पर सुपरकिंग्स की नजर
खेल डेस्क. आईपीएल के 41वें मैच में एमए चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहली बार हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया था। धोनी की टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। उसे हैदराबाद और बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली। चेन्नई इस मैच को जीतकर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी। चिदंबरम स्टेडियम पर हैदराबाद से नहीं हारा चेन्नई आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से चेन्नई 9 और हैदराबाद 3 मैच जीतने में सफल रही है। इस मैदान पर दोनों के बीच दो मैच खेले गए। चेन्नई ने दोनों जीते। इस सीजन में चेन्नई की टीम 10 में से 7 मैच जीत चुकी है। वह 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद की टीम नौ में से 5 मैच जीत चुकी है। चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। हैदराबाद के ओपनर्स ने 700+ रन जोड़े हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन में तीन बार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर अब तक 784 रन की साझेदारी की ह...