वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की हत्या में सऊदी के पूर्व राजनयिक का हाथ: रिपोर्ट
अंकारा. वॉशिंगटन पोस्ट के लापता पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी के पूर्व राजनायिक माहेर अब्दुलअजीज मुतरेब की अहम भूमिका थी। अमेरिकी चैनल सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी में जांच अधिकारी रह चुके मुतरेब को साजिश की पूरी जानकारी थी। वे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी बताए जाते हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है ये मुमकिन नहीं कि सलमान का करीबी कोई अधिकारी बिना उनकी जानकारी के विदेश के किसी ऑपरेशन में शामिल हो। 2 अक्टूबर से लापता हैं खशोगी तुर्की के सबाह अखबार ने गुरुवार को खशोगी के लापता होने से पहले की सिक्योरिटी कैमरा फुटेज की 4 तस्वीरें छापीं। इनमें इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास से लेकर सऊदी राजदूत के घर तक की फोटो हैं । फोटोज में खशोगी की हत्या से जु ड़े 15 लोगों और मुतरेब के मूवमेंट्स को दर्शाया गया है। अखबार को यह फोटो तुर्की सुरक्षा विभाग में अपने सूत्रों के जरिए मिलीं। सिक्युरिटी कैमरा की 4 फोटो में क्या? पहली फोटो: 2 अक्टूबर को सुबह 9:55 बजे मुतरेब को सऊदी काउंसलेट पहुंचते देखा जा सकता है। उसी दिन सऊदी से इस्तांब...